Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-62) सामान्य जानकारी/ जागरूकता

Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-62) सामान्य जानकारी/ जागरूकता

1. चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय को किसने पराजित किया था?

(a) महेन्द्र वर्मन प्रथम
(b) नरसिंह वर्मन प्रथम
(c) परमेश्वर वर्मन प्रथम
(d) जटिल परान्तक

2. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसे इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण बताया है?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी

3. लोदी वंश का अन्तिम शासक कौन था?

(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहीम लोदी
(c) दौलत खाँ लोदी
(d) सिकन्दर लोदी

4. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पत्तियों और प्राणि-जगत्, ऋतुओं और फलों का विशद्-विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) बाबर
(d) औरंगजेब

5. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है

(a) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजयअभियान
(b) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
(c) प्रशासनिक सुधार
(d) धार्मिक सहिष्णुता

E-Books for SSC CGL, CHSL, JE, MTS Govt Exams

SSC सीजीएल परीक्षा - QUICKER Study Notes (HINDI)

Printed Study Kit for SSC CGL (Tier-1) Exam

एसएससी CGL(Tier-1) HINDI परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

 Answer

1. (b) 2. (c) 3. (b) 4. (c)  5. (c)