Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-146) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-146) तर्कशक्ति
1. कुछ समीकरण किसी पद्धति के अनुसार हल किए गए हैं। उसी पद्धति के अनुसार, हल न
किए गए समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए
3 + 8 + 5 + 5 = 36,
6 + 2 + 8 + 1 = 16,
8 + 5 + 9 + 5 = 58,
7 + 4 + 3 + 8 = ?
(a) 35
(b) 54
(c) 34
(d) 32
2. निम्नलिखित में से वह तीन क्रमिक सम संख्याएँ ज्ञात कीजिए, जिनके वर्गों का योगफल 116 हो
(a) 8, 10, 12
(b) 6, 8, 10
(c) 2, 4, 6
(d) 4, 6, 8
3. यदि A, + का प्रतीक हो, B, – का, C, × का तथा D, ÷ का प्रतीक हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) 9 C 9 B 9 D 9 A 9
(b) 3 A 3 B 3 C 3 A 3 D 3
(c) 8 B 6 D 2 A 4 C 3
(d) 8 A 8 B 8 C 8
4. संख्याओं की किसी कूट भाषा में, GREEN को 20, 9, 22, 22, 13 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में YALLOW को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 2, 26, 15, 15, 12, 4
(b) 2, 5, 4, 14, 14, 10
(c) 2, 2, 5, 12, 12, 3
(d) 2, 9, 17, 17, 3, 7