Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-143) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-143) सामान्य जानकारी
1. किस अयस्क में लौह धातु की अधिकतम मात्रा पाई जाती है?
(a) हेमेटाइट
(b) लेम्मा
(c) आजोला
(d) फाइकस
2. सबसे छोटा फूलों वाला पौधा कौन-सा है?
(a) वोल्फिया
(b) लेम्मा
(c) आजोला
(d) फाइकस
3. ल्यूकीमिया या रक्त कैंसर का लक्षण निम्न में से किसमें असामान्य वृद्धि है?
(a) लाल रक्त कोशिकाएँ
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(c) रक्त-पट्टिकाणु
(d) रक्त-प्लाज्मा
4. हमारे शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 266
(b) 206
(c) 256
(d) 236
5. शहद की मक्खी का विष कैसा होता है?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) नमकीन
(d) प्रोटीन