Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-52) संख्याकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-52) संख्याकी अभिक्षमता
1. यदि किसी आयत की लम्बाई 25% बढ़ जाए और चौड़ाई 20% घट जाए, तो आयत के क्षेत्रफल में निम्न में से कौन-सा परिवर्तन हो जाएगा ?
(a) 5% वृद्धि
(b) 5% हानि
(c) अपरिर्वितत
(d) 10% वृद्धि
2. एक फल विक्रेता ने एक Rs. के 5 की दर से केले खरीदे और एक Rs. में 4 की दर से बेचे। उसका प्रतिशत लाभ या हानि है
(a) 25/2% लाभ
(b) 25% हानि
(c) 25% लाभ
(d) 25/2% हानि
3. एक वृत्ताकार मैदान के बाहर 3.5 मी चौड़ी सड़क है। यदि मैदान की परिधि 44 मी हो, तो 30 पैसे प्रति वर्ग मी की दर से सड़क ठीक कराने का खर्च कितना होगा?
(a) 55.75
(b) 75.57
(c) 157.57
(d) इनमें से कोई नहीं
4. दिए गये चित्र में, यदि ∠COE = 90° हो, तब x का मान है
(a) 120°
(b) 60°
(c) 45°
(d) 30°
5. पाँच संख्याओं का औसत 7 है। नई संख्याएँ सम्मिलित करने पर आठ संख्याओं का औसत 8.5 जो जाता है। तीन नई संख्याओं का औसत होगा
(a) 9
(b) 10.5
(c) 11
(d) 11.5