Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-134) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-134) तर्कशक्ति
1. अनिल ने 900 किमी यात्रा करनी थी। पहले 350 किमी के लिए उसने Rs. 4.00 प्रति किमी की दर से टैक्सी ली। फिर उसने 250 किमी बस में यात्रा की और Rs. 70 की टिकट खरीदी। अगले 250 किमी की यात्रा उसने रेलगाड़ी से की और Rs. 50 की टिकट खरीदी। शेष यात्रा नौका द्वारा Rs. 2 प्रति किमी की दर से की गई। यात्रा के लिए प्रति किमी की दर से उसकी औसत लागत क्या है?
(a) 1.80
(b) 1.70
(c) 2.90
(d) 2.67
2. गत कल से पहले दिन से पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है। आज कौनसा दिन है?
(a) बृहस्पतिवार
(b) शुक्रवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
3. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके
बनाया जा सकता है।
RAPPROCHEMENT
(a) CANCEL
(b) TAMPER
(c) ROUGH
(d) PERTAIN
4. रवि का मुख पूर्व की ओर है वह 90° वामावत्र्त दिशा में घूमता है, और फिर 180° उसी दिशा में घूमता है और अंतत: 45° दक्षिणावत्र्त दिशा में घूमता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण
5. A का मकान चेन्नई में है और वह समुद्र के सामने है। अपने मित्र के घर जाने के लिए वह बार्इं तरफ मुड़ता है, पचास मीटर चलने पर वह दार्इं तरफ मुड़ता है और पचास मीटर चलता हैं। उसके मित्र का घर उसके घर से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम