Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-133) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-133) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. दिये गये चित्र में RT, SQ के समान्तर खींची गई है, तब X का मान है

a. 85°
b. 45°
c. 120°
d. 75°

2. एक व्यक्ति, जो पहाड़ी की ढलान के अनुदिश 9/2  किमी/घण्टा की चाल से तथा ढलान की विपरीत दिशा में 3 किमी/घण्टा की चाल से चल सकता है, पहाड़ी के ऊपर जाकर वापस अपने प्रारम्भिक स्थान पर 5 घण्टे में आता है। वह पहाड़ी पर कितनी ऊँचाई तक चढ़ा?

(a) 13.5 किमी
(b) 3 किमी
(c) 15 किमी
(d) 9 किमी

3. रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति ने देखा कि एक चलती हुई रेलगाड़ी ने 84 मीटर लम्बे उस प्लेटफार्म को पूरा पार करने में 21 सेकण्ड का समय लिया और व्यक्ति को पार करने में 9 सेकण्ड का समय लिया। रेलगाड़ी की चाल थी

(a) 25.2 किमी/घंटा
(b) 32.4 किमी/घंटा
(c) 50.4 किमी/घंटा
(d) 75.6 किमी/घंटा

4. संलग्न चित्र में, ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है और E, F क्रमश: ▲ABD व ▲BCD के केन्द्रक हैं, तब EF बराबर है

(a) BE
(b) AE
(c) CE
(d) DE

5. कोई मोटर बोट शांत जल में 36 किमी/ घण्टा की चाल से चलती है यह धारा के विपरीत दिशा में 1 घण्टे 45 मिनट में 56 किमी जाती है। उतनी ही दूरी को धारा के अनुकूल तय करने में उसे कितना समय लगेगा

(a) 2 घंटे 25 मिनट
(b) 3 घंटे
(c) 1 घंटे 24 मिनट
(d) 2 घंटे 21 मिनट

 

 

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:
1. (a) 2. (d) 3. (a) 4. (b) 5. (c)