Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-42) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-42) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
1. स्थिर-वैद्युत अवक्षेपित्र किसके नियन्त्रण में काम आता है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ठोस अपशिष्ट
(d) ध्वनि प्रदूषण
2. राष्ट्रीय पर्यावरण ‘इंजीनियरी अनुसन्धान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) नागपुर
(d) चेन्नई
3. जल का घनत्व ताप के साथ-साथ परिवर्तित होता है, जिससे जलीय प्राणियों को ठण्डे जल में रहने में मदद मिलती है। जल का घनत्व किस ताप पर महत्तम हो जाता है?
(a) 1°C
(b) 3°C
(c) 2°C
(d) 4°C
4. LAN किसका लघु रूप है?
(a) लोकल एरिया नोड्स
(b) लार्ज एरिया नेटवर्वâ
(c) लार्ज एरिया नोड्स
(d) लोकल एरिया नेटवर्वâ
5. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(a) 1 अप्रैल, 1935
(b) 1 जनवरी, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 15 अगस्त, 1947