Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-34) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-34) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
1. निम्नलिखित में से वह कम्पनी कौन-सी है, जो 5 नवम्बर से प्रारम्भ करके स्थायी लाइन टेलीफोन सेवाएँ उपलब्ध कराती है?
(a) हच्चीसन एस्सार
(b) बी. पी. एल. टेलीनेट
(c) टाटा इण्डिकॉम
(d) एम. टी. एन. एल.
2. यदि कोई दण्ड चुम्बक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) दोगुनी हो जाएगी
(b) आधी हो जाएगी
(c) शून्य हो जाएगी
(d) यथावत रहेगी
3. योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
(a) 15 मार्च, 1951
(b) 15 मार्च, 1950
(c) 1 अप्रैल, 1951
(d) 1 अप्रैल, 1950
4. संविधान के 42वें संशोधन से किस विषय को राज्य सूची से समवर्ती सूची में हस्तान्तरित किया गया?
(a) कृषि
(b) सिंचाई
(c) शिक्षा
(d) व्यापार
5. ‘इण्डिया ब्रांडईक्विटी फण्ड का प्रयोजन है
(a) आवक पर्यटन को बढ़ावा देना
(b) ‘मेड इन इण्डिया’ को गुणवत्ता का लेबल बनाया
(c) व्यापार मेलों का आयोजन करना
(d) सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर को जोखिम पूँजी उपलब्ध कराना