Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-30) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-30) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
1. ‘कॉड’ निम्न में से किसकी किस्म है?
(a) बकरी
(b) मछली
(c) फसल
(d) प्रवाल (कोरल)
2. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?
(a) मौलाना अहमद अली
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) आगा खान
(d) हमीम अजमल खान
3. स्वर्णिम क्रान्ति किससे सम्बन्धित है?
(a) रेशम कीटपालन
(b)उद्यान कृषि
(c) मधुमक्खी पालन
(d) अंगूरोत्पादन
4. हीलियम से भरा गुब्बारा वायु में उड़ने लगता है, क्योंकि
(a) वायु से गुब्बारे को ऊपर उठने का बल मिलता है
(b) गुब्बारा भारहीन हो जाता है
(c) हीलियम का घनत्व वायु से कम होता है
(d) हीलियम गुब्बारे के नीचे से वायु को हटा देता है
5. कोई व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी यन्त्रों में अन्तर क्या देखकर जान सकता है?
(a) लम्बाई
(b) रंग
(c) लेन्स का आकार
(d) लेन्स की लम्बाई और आकार