Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-118) तर्कशक्ति

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-118) तर्कशक्ति

निर्देश:  दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो।

1. दिया गया समूह: (2, 10, 28)

(a) (4, 20, 56)
(b) (7, 42, 49)
(c) (12, 24, 48)
(d) (9, 27, 81)

2. निम्नलिखित प्रश्न में, एक श्रृखला में आसन्न अक्षरों के बीच अक्षरों की बढ़ती हुई संख्या छोड़ी गई हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी श्रृखला इस नियम का पालन करती है?

(a) BGMTA
(b) BGMSZ
(c) BGMTB
(d) BGLRY

3. निर्देश: निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए विकल्पों का सार्थक क्रम दर्शाएगा?

1. अमीबा
2. ऑइस्टर
3. कृमि
4. गाय

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 2, 4, 1

4. निम्नलिखित शब्दों को शब्द-कोष के अनुसार व्यवस्थित कीजिए

1. Intricate
2. Interview
3. Intransigent
4. Interrogation
5. Intravenous

(a) 2, 4, 5, 3, 1
(b) 5, 3, 1, 2, 4
(c) 4, 2, 3, 5, 1
(d) 3, 5, 2, 1, 4

5. निर्देश: निम्नलिखित अक्षर शृंखला के खाली स्थान पर क्रम में रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा?
a e b d_f j g i_k o l n_

(a) c m h
(b) c h m
(c) c g m
(d) c j l

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:
1. (a) 2. (c) 3. (a) 4. (c) 5. (b)