Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-27) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-27) तर्कशक्ति
1. यदि SEVEN को कूटभाषा में 23136 लिखा जाए और EIGHT को 34579, तो NINE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 6463
(b) 6364
(c) 6346
(d) 6436
2. किसी कूटभाषा में, निम्नलिखित अक्षर एक विशेष रूप से कोडित किए गए हैं
निम्नलिखित से कौन-सा शब्द बनेगा?
(a) GARAGE
(b) GARDEN
(c) GARGLE
(d) GAMBLE
3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
96 * 6 * 8 * 2
(a) ÷, =, ×
(b) ×, =, ÷
(c) =, ÷, ×
(d) =, ×, ÷
4. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए
हैं। उसी आधार पर प्रश्न में हल न किए गए समीकरण के लिए चार विकल्पों में से सही
उत्तर चुनिए।
a 12 (390) 8, b 7 (134) 5, c 5 (?) 12
(a) 299
(b) 289
(c) 279
(d) 280
निर्देश: दिए हुए विकल्पों से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
01 | 03 | 07 |
02 | 04 | 04 |
04 | 05 | 09 |
03 | 02 | 03 |
50 | 70 | ? |
(a) 23
(b) 115
(c) 118
(d) 220