Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-26) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-26) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
1. ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है
(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(c) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
2. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है
(a) व्यतिकरण
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) प्रकीर्णन
3. निम्न में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बन्दरगाह (पत्तन) है?
(a) कांडला
(b) विशाखापत्तनम
(c) करीकल
(d) पाण्डिचेरी (पुदुचेरी)
4. ‘पेन्टियम चिप’ के सृजन से निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति जुडा है?
(a) अरुण नेत्रवल्ली
(b) सबीर भाटिया
(c) सी. कुमार पटेल
(d) विनोद घाम
5. भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया था?
(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2007 में