Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-24) संख्याकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-24)  संख्याकी अभिक्षमता

1. नल AB तथा C मिलकर किसी खाली पानी की टंकी को 10 मिनट में भर सकते हैं। अकेला नल A, 30 मिनट तथा अकेला नल B, 40 मिनट में भर सकता है। अकेला नल C इसे भरने में कितना समय लेगा ?

(a) 16 मिनट
(b) 24 मिनट
(c) 32 मिनट
(d) 40 मिनट

2. दो नल एक हौज को क्रमश: 3 तथा 4 घण्टे में भर सकते हैं तथा एक निकासनल उसे 2 घण्टे में खाली कर सकता है। यदि तीनों नल खोल दिए जाएँ, तो हौज कितने समय में भरेगा ?

(a) 5 घण्टे
(b) 8 घण्टे
(c) 10 घण्टे
(d) 12 घण्टे

3. एक बस की चाल रुकने के समय का हटा कर 54 किमी/घण्टा है तथा रुकने व समय को सम्मिलित करके 45 किमी/ घण्टा है। प्रति घण्टा बस कितने मिनट के लिए रुकती है ?

(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15

4. एक लड़का अपनी बाइसिकिल से 10 किमी की दूरी 12 किमी/घण्टा की गति से तय करता है तथा फिर 12 किमी की दूरी 10 किमी/घण्टा की गति से तय करता है। पूरी यात्रा में उसकी औसत गति लगभग है

(a) 10.4 किमी/घण्टा
(b) 10.8 किमी/घण्टा
(c) 11.0 किमी/घण्टा
(d) 12.2 किमी/घण्टा

5. 160 मीटर और 140 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियाँ समांतर रेल पथों पर विपरीत दिशाओं में क्रमश: 77 किमी/घण्टा और 67 किमी/घण्टा की चालों से चल रही हैं, एक-दूसरे को पार करने में वे कितना समय लेंगी ?

(a) 7 सेकण्ड
(b) 2 सेकण्ड
(c) 6 सेकण्ड
(d) 10 सेकण्ड

E-Books for SSC CGL, CHSL, JE, MTS Govt Exams

Printed Study Kit for SSC CGL (Tier-1) Exam

एसएससी CGL(Tier-1) HINDI परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

 Answer

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (b)  5. (b)