Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-111) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-111) सामान्य जानकारी
1. दिल्ली सल्तनत में इक्ता प्रणाली का प्रारम्भ किसने किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन
2. निम्नलिखित में से एक संगीतकार कौन है जो बघिर (बहरा) था?
(a) बीथोवन एल. वी.
(b) बारव जे. एस.
(c) रिचार्ड स्ट्रॉस
(d) जेहान्स ब्रम्स
3. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 18 वर्ष
4. किसने कहा था, ‘‘अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है’’?
(a) प्लेटो
(b) रूसो
(c) अरस्तू
(d) लास्की
5. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गँवा देगा यदि वह सत्रों से निरन्तर अनुपस्थित रहे
(a) 45 दिन तक
(b) 60 दिन तक
(c) 90 दिन तक
(d) 365 दिन तक