Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-11) संख्याकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-11) संख्याकी अभिक्षमता
Q1. एक दैनिक मजदूरी पाने वाले श्रमिक को 5750 रु० पर कुछ दिनों के लिए रखा गया किन्तु उन दिनों में से कुछ में अनुपस्थित रहने के कारण उसे कुल 5000 रु० दिए गए। उसकी अधिकतम सम्भव दैनिक मजदूरी कितनी थी?
(a) 125 रु०
(b) 250 रु०
(c) 375 रु०
(d) 500 रु०
Q2. किसी संख्या को 7 से गुणा करने पर गुणनफल में सभी अंक 3 प्राप्त होते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है?
(a) 47649
(b) 47719
(c) 47619
(d) 48619
Q3. यदि किसी सख्ंया के साठ प्रतिशत का 36 के बराबर हो, तो संख्या होगी
(a) 100
(b) 80
(c) 75
(d) 90
Q4. यदि दो संख्याओं (प्रत्येक 13 से बड़ी) का म.स. 13 तथा ल.स. 273 हो, तो संख्याओं का गुणनफल होगा?
(a) 288
(b) 290
(c) 3549
(d) 286
Q5. पाँच अंकों वाली सबसे छोटी कौन-सी संख्या 41 से विभाजित होगी?
(a) 10045
(b) 10004
(c) 10041
(d) 41000