Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-99) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-99) सामान्य जानकारी
1. जो भारतीय क्रिकेट टीम हाल में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 के दौरे पर गई थी, उसके उप-कप्तान का नाम बताइए?
(a) वीरेन्द्र सहवाग
(b) अनिल कुम्बले
(c) इरफान पठान
(d) युवराज सिंह
2. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एस. सी. ओ.) में शामिल हैं?
(a) चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकस्तान और किरगिजस्तान
(b) चीन, रूस, मंगोलिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकस्तान
(c) चीन, रूस, मंगोलिया, ईरान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान
(d) चीन, रूस, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकस्तान और किरगिजस्तान
3. निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कम्प्यूटर को प्रर्वितत करने की घोषणा की थी ?
(a) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
(b) विप्रो
(c) एच. सी. एल. इन्फोसिस्टम्स
(d) आई. बी. एम.
4. बिक्री की दृष्टि से निम्नलिखित में कौनसी कम्पनी फॉर्चून ग्लोबल 500 सूची में सबसे ऊँचे स्थान वाली (135वीं स्थिति पर) भारतीय कम्पनी बन गई है ?
(a) विप्रो
(b) रिलायन्स
(c) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(d) ओ. एन. जी. सी.
5. सात आश्चर्यों की नई सूची में निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया गया है?
(a) रोमन कोलोसियम (इटली)
(b) माचु पिच्चु (पेरू)
(c) पेरिस में एफिल टावर (प्राँस)
(d) क्राइस्ट द रिडीमर (ब्राजील)