Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-98) सामान्य जानकारी


Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-98) सामान्य जानकारी


1. बंगाल की खाड़ी में 25 युद्धपोतों के छहदिवसीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास (4 - 9 सितम्बर) ‘मालाबार 07’ में देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसने भाग लिया था ?

(a) भारत, यू. एस., जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया
(b) भारत, यू. एस., ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया
(c) भारत, यू. एस., जापान, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत, यू. एस., जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया

2. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘वृद्धि की हिन्दू दर’ पद किसने बनाया था ?

(a) ए. के. सेन
(b) किरीट एस. पारिख
(c) राजकृष्ण
(d) मोन्टेक सिंह अहलूवालिया

3. श्री अरविन्द केजरीवाल को किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए 2006 के रैमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

(a) ग्रामीण लोगों को अपनी विकट जल समस्या से निपटने में मदद करने के लिए राजस्थान में पानी पंचायतों का गठन
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में ‘राष्ट्रीय न्यूनतम रोजगार गारण्टी योजना’ का प्रभावी कार्यान्वयन
(c) ‘सूचना का अधिकार’ आन्दोलन और गरीब नागरिकों का भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सशक्तिकरण
(d) दिल्ली में झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों में शिक्षा का प्रसार

4. जुलाई, 2007 में तीन दिवसीय आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन हुआ था?

(a) नई दिल्ली में
(b) लन्दन में
(c) न्यूयोर्क में
(d) काठमाण्डू में

5. ज्वालामुखी माउण्ट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है ?

(a) जापान
(b) इण्डोनेशिया
(c) रूस
(d) प्राँस

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (c) 4. (c) 5. (c)