Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-97) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-97) सामान्य जानकारी
1. भारत में सबसे अधिक साक्षर संघ राज्यक्षेत्र है?
(a) दिल्ली
(b) लक्षद्वीप
(c) चण्डीगढ़
(d) पुदुचेरी
2. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौनसा है ?
(a) चाँदनी चौक (दिल्ली)
(b) सदर (दिल्ली)
(c) कोलकाता उत्तर-पश्चिम
(d) मुम्बई दक्षिण
3. पुस्तक ‘टू लाइव्ज’ का लेखक कौन है ?
(a) विक्रम सेठ
(b) जेम्स पैटरसन
(c) वेद मेहता
(d) खुशवन्त सिंह
4. देशों के निम्नलिखित सेटों में से किसको ‘गोल्डन व्रैâसेन्ट’ कहा जाता है, संसार में विशालतम अफीम उद्योग ?
(a) म्यांमार, लाओस और थाइलैण्ड
(b) अफगानिस्तान, ईरान और इराक
(c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान
(d) म्यांमार, मलेशिया और थाइलैण्ड
5. रक्त में प्रतिस्कन्दक पदार्थ कौन-सा है ?
(a) फाइब्रिनोजन
(b) हेपैरिन
(c) थ्रॉम्बिन
(d) ग्लोबिन