Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-90) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-90) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. किसी राज्य में बिजली की खपत में 15% की वृद्धि हुई है, जबकि बिजली के मूल्य में 12% की कमी की गई है। इससे राज्य के राजस्व पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?
(a) 3% की वृद्धि
(b) न वृद्धि न कमी
(c) 6/5% की कमी
(d) 6/5% की वृद्धि
2. यदि A का 2/3 = B का 75% = C का 0.6 हो, तो A : B : C होगा
(a) 2 : 3 : 3
(b) 3 : 4 : 5
(c) 4 : 5 : 6
(d) 9 : 8 : 10
3. 10 : 18; 7 : 21; 12 : 16; 8 : 20 में सबसे बड़ा अनुपात है
(a) 10 : 18
(b) 7 : 21
(c) 12 : 16
(d) 8 : 20
4. यदि A, B से 40% अधिक हो तथा B, C से 20% कम हो, तो A : C होगा
(a) 28 : 25
(b) 26 : 25
(c) 3 : 2
(d) 3 : 1
5. P तथा Q की आयों का अनुपात 3 : 4 है तथा उनके व्ययों का अनुपात 2 : 3 है। यदि उनमें से प्रत्येक 1,200 रु. की बचत करता हो, तो झ् की आय होगी
(a) 1,200 रु.
(b) 2,400 रु.
(c) 3,600 रु.
(d) 4,800 रु.