Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-89) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-89) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक किस्म के अमरूद 5 रु. में 3 के भाव से मिलते हैं तथा दूसरी किस्म के 5 रु. में 2 के भाव से। दूसरी किस्म के अमरूदों की कीमत पहली किस्म के अमरूदों से कितने प्रतिशत अधिक है ?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
2. एक फल-विक्रेता ने कुछ आम खरीदे जिनमें से 10% खराब निकले। शेष के 140/3% को उसने बेच दिया। यदि अब उसके पास 192 आम बचे हैं, तो उसके द्वारा आरम्भ में खरीदे गये आमों की कुल संख्या थी
(a) 375
(b) 400
(c) 425
(d) 450
3. 20% ऐल्कोहॉल की शक्ति वाले 5 लीटर ऐल्कोहॉल-पानी के विलयन में से 2 लीटर विलयन निकाल लिया जाता है तथा उसके स्थान पर 2 लीटर पानी डाल दिया जाता है। नये विलयन में ऐल्कोहॉल की शक्ति होगी
(a) 12%
(b) 15%
(c) 16%
(d) 18%
4. एक व्यक्ति अपनी आय का 75% व्यय करता है। उसकी आय में 20% की वृद्धि हो जाती है तथा वह अपने व्यय में भी 10% की वृद्धि कर देता है। उससे उसकी बचत में कितनी वृद्धि हुई होगी ?
(a) 10%
(b) 25%
(c) 37%
(d) 50%
5. दो तत्त्वों P तथा Q को उनके आयतन के आधार पर 5 : 8 के अनुपात में अथवा उनके भार के आधार पर 4 : 5 के अनुपात में मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया गया है। समान आयतन रखने वाले P तथा Q के भारों का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 4 : 5
(c) 5 : 8
(d) 32 : 25