Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-87) सांख्यिकी अभिक्षमता


Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-87) सांख्यिकी अभिक्षमता


1. अपनी सामान्य चाल की 4/5 चाल से चलने पर एक व्यक्ति अपने गन्तव्य पर 20 मिनट की देरी से पहुँचता है। अपने गन्तव्य पर पहुँचने में वह आमतौर पर कितना समय लेता है ?

(a) 2 घण्टे
(b) 4/3 घण्टे
(c) 1 घण्टा
(d) 5/2 घण्टे

2. (6 + 12 + 24 + ...+ 768) बराबर है?

(a) 1530
(b) 1500
(c) 1438
(d) 1268

3. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का औसत है

(a) 7.0
(b) 5.6
(c) 8.0
(d) 8.7

4. एक क्रिकेट खिलाड़ी का उसके द्वारा खेली गयी 40 पारियों का बल्लेबाजी का औसत 50 रन है। उसका सर्वाधिक स्कोर उसके निम्नतम स्कोर से 172 रन अधिक है। यदि ये दोनों पारियाँ हटा दें तो शेष 38 पारियों का उसका बल्लेबाजी का औसत 48 रन रह जाता है। खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर है

(a) 165 रन
(b) 170 रन
(c) 172 रन
(d) 174 रन

5. किसी परिवार के 4 कमाऊ सदस्यों की औसत मासिक आय 7,350 रु. थी। कमाऊ सदस्यों में से एक का स्वर्गवास हो गया। इससे औसत आय कम होकर 6,500 रु. रह गयी। स्वर्गवासी सदस्य की मासिक आय थी

(a) 6,928 रु,
(b) 8,200 रु,
(c) 9,900 रु.
(d) 13,850 रु,

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (a) 3. (b) 4. (d) 5. (c)