Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-84) सामान्य जानकारी


Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-84) सामान्य जानकारी


1. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं ?

(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) सूर्य
(d) बृहस्पति

2. सूर्य की तेज रोशनी में चल रहा कोई व्यक्ति जब अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ क्षण तक उसे स्पष्ट दिखाई नहीं देता, क्योंकि

(a) आँख की पेशियाँ आँख के लेन्स की फोकस दूरी को तत्काल समायोजित नहीं कर पातीं
(b) रेटिना कुछ समय तक उज्ज्वल छवियों को बनाए रखता है और क्षणिक तौर पर असंवेदी हो जाता है
(c) आइरिस पुतली को तत्काल संकुचित नहीं कर पाता
(d) आइरिस पुतली को तत्काल प्रसारित नहीं कर पाता

3. वायु में प्रचक्री क्रिकेट बॉल के दोलन की व्याख्या की जा सकती है

(a) पवन की दिशा में अचानक परिवर्तन के आधार पर
(b) वायु की उत्प्लावकता के आधार पर
(c) पवन द्वारा पैदा किए गए प्रक्षोभ के आधार पर
(d) बर्नौली के प्रमेय के आधार पर

4. रेफ्रीजरेटर में फ्रीजर को शिखर के निकट लगाया जाता है

(a) उसे तप्त सम्पीडक से दूर रखने के लिए जो तले के निकट होता है
(b) सुविधा के लिए
(c) क्योंकि इससे संवहन धाराओं को सुविधा मिलती है
(d) बिजली की खपत न्यूनतम रखने के लिए

5. साधारण लवण का रासायनिक नाम है

(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सोडियम नाइट्रेट
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) कैल्शियम क्लोराइड

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (d) 4. (c) 5. (a)