Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-76) तर्कशक्ति

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-76) तर्कशक्ति

1. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को पूरा करेगा ?

a - c b - a c - b a - c

(a) ccba
(b) acba
(c) bccb
(d) bcab

2. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

(a) 60
(b) 62
(c) 64
(d) 66

3. यदि + ‘भाग’ के लिए है, × ‘योग’ के लिए है, – ‘गुणा’ के लिए है और ÷ ‘घटाने’ के लिए है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?

(a) 36 × 6 + 7 ÷ 2 – 6 = 20
(b) 36 + 6 – 3 × 5 + 3 = 24
(c) 36 – 6 + 3 × 5 – 3 = 45
(d) 36 – 6 + 3 × 5 ÷ 3 = 74

4. A ‘योग’ के लिए है, B ‘घटाने’ के लिए है, C ‘भाग’ के लिए है, D ‘गुणा’ के लिए है, E ‘से कम’ के लिए है, F ‘से अधिक’ के लिए है और G ‘बराबर’ के लिए है। निम्नलिखित विकल्पों में से उपर्युक्त अक्षर संकेतों के अनुसार केवल एक सही है। उसकी पहचान कीजिए

(a) 18 C 2 A 4 B 6 G 9
(b) 6 D 4 B 12 A 4 C 2 F 18
(c) 10 C 2 D 4 B 6 E 12
(d) 9 A 7 B 4 C 2 G 14

5. यदि P, + को व्यक्त करता है; Q, – को व्यक्त करता है; R, ÷ को व्यक्त करता है और S, × को व्यक्त करता है, तो 18 S 36 R 12 Q 6 P 7 = ?

(a) 115
(b) 25
(c) 55
(d) 648/13

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (d) 4. (d) 5. (c)