Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-75) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-75) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. 15 तथा 25 के उभयनिष्ठ गुणजों में 500 के निकटतम गुणज है

(a) 450
(b) 525
(c) 515
(d) 500

2. लड़कों की एक सीधी कतार में खड़े अतुल को पता चलता है कि वह उस कतार में खड़े लड़कों की दायीं ओर से गिनती करने पर 12वें स्थान पर तथा बायीं ओर से गिनती करने पर चौथे स्थान पर है। कतार में खड़े लड़कों में कितने और लड़के सम्मिलित किये जाएँ ताकि उनकी कतार में 28 लड़के हो जाएँ?

(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 20

3. 68 मी लम्बाई तथा 51 मी चौड़ाई वाले एक हॉल के फर्श को आच्छादित करने के लिए कम-से-कम कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी ?

(a) 17
(b) 12
(c) 4
(d) 3

4. ..............101 में इकाई के स्थान पर आने वाला अंक होगा ?

(a) 1
(b) 9
(c) 7
(d) 3

5. एक लड़के से किसी संख्या को 53 से गुणा करने के लिए कहा गया। गलती से उसने उस संख्या को 35 से गुणा कर दिया तथा इस प्रकार उसका उत्तर सही उत्तर से 1203 कम आया। गुणा की जाने वाली संख्या थी

(a) 62
(b) 67
(c) 74
(d) 76

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (b)