Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-72) सामान्य जानकारी

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-72) सामान्य जानकारी

1. 738 ईस्वी में अरबों को पराजित किया था

(a) प्रतिहारों ने
(b) राष्ट्रवूâटों ने
(c) पालों ने
(d) चालुक्यों ने

2. 19वीं शताब्दी में सबसे पहले शुरू किया जाने वाला सुधार आन्दोलन निम्नलिखित में से कौन-सा था ?

(a) प्रार्थना समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) आर्य समाज
(d) रामकृष्ण मिशन

3. विजयनगर के शासकों ने प्रोत्साहित किया

(a) हिन्दी, मराठी और संस्कृत को
(b) मलयालम, तमिल और संस्कृत को
(c) तमिल, तेलुगु और संस्कृत को
(d) तेलुगु, उर्दू और संस्कृत को

4. भारत में, कृषि भूमि की अधिकतम सिंचाई होती है

(a) नहरों द्वारा
(b) कुओं द्वारा
(c) नलवपों द्वारा
(d) तालाबों द्वारा

5. सौर मण्डल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं

(a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
(c) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
(d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्चून

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (b) 5. (c)