Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-71) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-71) सामान्य जानकारी
1. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे
(a) मंगोल
(b) अफगान
(c) तुर्व
(d) एक जाट कबीला
2. ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
3. मौलाना अबुल कलाम आजाद ने वर्ष 1912 में एक उर्दू साप्ताहिक ‘अल-हिलाल’ शुरू किया, किन्तु सरकार द्वारा उस पर प्रतिबन्ध लगा दिए जाने के बाद ‘अल-बलाग’ की स्थापना की
(a) 1913 में
(b) 1914 में
(c) 1915 में
(d) 1916 में
4. कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में उच्च न्यायालयों की स्थापना की गई थी
(a) 1935 ई० में
(b) 1919 ई० में
(c) 1892 ई० में
(d) 1861 ई० में
5. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) सुचेता कृपलानी
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेन्ट