Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-7) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-7) सामान्य जानकारी
1. नवीनतम वार्षिक फोब्र्ज पत्रिका 2006 के क्रम-निर्धारण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति संसार के सबसे अधिक धनवान पाँच व्यक्तियों में शामिल नहीं है?
(a) यू. एस. ए. के बिल गेट्स
(b) भारत के लक्ष्मी मित्तल
(c) मेक्सिको के कार्लोस स्लिम हेलू
(d) हांगकांग के लीका-शिंग
2. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?
(a) विद्युत उत्पादन
(b) सड़कों का निर्माण
(c) खाद्य उत्पादन
(d) हवाई अड्डों का प्रसार
3. भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही है?
(a) गन्ना
(b) मोटे अनाज
(c) गेहूँ
(d) चावल
4. टेमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है?
(a) पक्षी फ्लू
(b) वैंसर
(c) एड्स
(d) पोलियो
5. विन्टेज कारें वे कारें हैं जिनका निर्माण हुआ था
(a) 1945 और 1960 के बीच में
(b) 1939 और 1945 के बीच में
(c) 1930 और 1939 के बीच में
(d) 1918 और 1930 के बीच में