Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-63) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-63) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक समचतुर्भुज के विकर्ण क्रमश: 32 सेमी और 24 सेमी हैं। इस समचतुर्भुज का परिमाप है
(a) 80 सेमी
(b) 72 सेमी
(c) 68 सेमी
(d) 64 सेमी
2. 40 मी त्रिज्या वाला एक वृत्ताकार घास का भूखण्ड, चारों ओर से एक रास्ते से घिरा हुआ है। यदि घास के भूखण्ड का क्षेत्रफल रास्ते के क्षेत्रफल का दुगना हो, तो रास्ते की चौड़ाई होगी
(a) 40(1+√2/3)
(b) 40(1-√2/3)
(c) 40(√3/2-1)
(d) 40(√3/2+1)
3. 5 मी चौड़ाई वाली एक-दूसरे को लम्बवत् काटकर जाने वाली दो सड़वें एक 80 मी × 60 मी साइज के आयताकार क्षेत्र के बीचों बीच बनायी गई है। सड़कों पर 10 रु. प्रति मी की दर से बजरी डालने का व्यय होगा
(a) 6,500 रु.
(b) 6,750 रु.
(c) 7,000 रु.
(d) 7,250 रु.
4. किसी त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाई 5 सेमी, 12 सेमी और 13 सेमी हैं। इसका क्षेत्रफल है
(a) 30 सेमी2
(b) 10√3 सेमी2
(c) 10√6 सेमी2
(d) 20 सेमी2
5. 6 सेमी आधार त्रिज्या वाले किसी लम्ब- वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठ 12π2 सेमी है। इस बेलन की ऊँचाई (सेमी में) है
(a) π
(b) 6
(c) 3π
(d) 3π2