Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-61) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-61) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक व्यक्ति दो घण्टे में धारा के अनुदिश 26 किमी नाव खे सकता है। किन्तु धारा के विपरीत वह केवल 14 किमी खे सकता है। धारा की चाल है
(a) 2 किमी/घण्टा
(b) 3 किमी/घण्टा
(c) 4 किमी/घण्टा
(d) 4.5 किमी/घण्टा
2. 12 किमी की दूरी पर खड़े हुए A तथा B एक दूसरे की ओर पैदल चलना आरम्भ करते हैं तथा 1 घण्टा 15 मिनट के पश्चात् परस्पर मिलते हैं। यदि A की चाल 4 किमी/घण्टा है, तो B की चाल होगी
(a) 23/5 किमी/घण्टा
(b) 18/5 किमी/घण्टा
(c) 28/5 किमी/घण्टा
(d) 33/5 किमी/घण्टा
3. एक टेलीविजन तथा कपड़े धोने की मशीन में से प्रत्येक को 12,500 रु. में बेचा गया। यदि टेलीविजन को 30% लाभ पर तथा धुलाई मशीन को 30% की हानि पर बेचा गया हो, तो कुल सौदे पर हुआ
(a) 9% लाभ
(b) 9% हानि
(c) 11% लाभ
(d) न हानि न लाभ
4. वेनू ने दो किस्म का गेहूँ, एक 20 रु. प्रति किग्रा वाला तथा दूसरा 25 रु. प्रति किग्रा वाला, 5 : 4 के अनुपात वाली मात्राओं में खरीदा। उसने दोनों को मिला दिया तथा मिश्रण को 25 रु. प्रति किग्रा के भाव से बेचा। सौदे में उसे प्राप्त हुआ/हुई
(a) 2% हानि
(b) 2% लाभ
(c) 8% लाभ
(d) 8% हानि
5. नमक को 558 रु. प्रति कंवटल बेचने से एक व्यापारी को 7% की हानि होती है। यदि वह 7% का लाभ चाहता है, तो प्रति कंवटल उसका विक्रय मूल्य होगा
(a) 642 रु.
(b) 650 रु.
(c) 652 रु.
(d) 660 रु.