Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-60) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-60) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक व्यापारी ने एक वस्तु 5/2% की हानि पर बेची। यदि वह इसे 100 रु० अधिक में बेचता तो इस पर उसे 15/2% लाभ हुआ होता। वस्तु का क्रय मूल्य है
(a) 900 रु.
(b) 1000 रु.
(c) 1125 रु.
(d) 1215 रु.
2. एक व्यापारी 950 रु. अंकित मूल्य वाला एक पुराना वूलर खरीदता है तथा इस पर 10% का एक बट्टा प्राप्त करता है। वह इसकी मरम्मत पर 45 रु. व्यय करता है। यदि वह वूलर को 25% के लाभ पर बेचे, तो वूलर का विक्रय मूल्य होगा
(a) 1125 रु.
(b) 1215 रु.
(c) 1251 रु.
(d) 1512 रु.
3. A 11 सेकण्ड में 100 मी दौड़ता है तथा B 12 सेकण्ड में 100 मी दौड़ता है। दौड़ आरम्भ करते समय B को A से कितना आगे खड़ा करें ताकि दोनों 11 सेकण्ड में पूरी की जाने वाली दौड़ को एक साथ पूरा करें?
(a) 8 मी
(b) 33/4 मी
(c) 25/3 मी
(d) 17/2 मी
4. एक बस 72 किमी/घण्टा की चाल से किसी यात्रा को 15 घण्टे में पूरा करती है। उसी दूरी को 12 घण्टे में पूरा करने के लिए बस की चाल को कितना बढ़ाना पड़ेगा ?
(a) 16 किमी/घण्टा
(b) 17 किमी/घण्टा
(c) 18 किमी/घण्टा
(d) 19 किमी/घण्टा
5. 40 किमी/घण्टे की चाल से चलने वाली एक रेलगाड़ी किसी दूरी को तय करने में 60 किमी/घण्टे की चाल से चलने वाली एक अन्य रेलगाड़ी से 3/2 घण्टा अधिक समय लेती है। वह दूरी है
(a) 180 किमी
(b) 160 किमी
(c) 200 किमी
(d) 120 किमी