Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-57) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-57) सामान्य जानकारी
1. सूची-I (सरकार के रूप) का सूची-II (सिद्धान्त) के साथ मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कोडों से सही उत्तर चुनिए
सूची-I
सूची-II
(सरकार के रूप) (सिद्धान्त)
1. अध्यक्षात्मक A. शक्ति का प्रणाली
विभाजन
2. संसदीय
B. शक्ति का प्रणाली संकेद्रण
3. संघीय प्रणाली C. कार्यपालिका और विधान मण्डल के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध
4. एकात्मक
D. शक्ति पृथक्करण
(a) C D A B
(b) D C B A
(c) D C A B
(d) D B A C
2. भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाडा
(c) आयरलैण्ड
(d) यूनाइटेड विंâगडम
3. आदर्शवाद का जनक किसे माना जाता है?
(a) प्लेटो
(b) हीगल
(c) बर्वले
(d) ग्रीन
4. पुस्तक ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ किसने लिखी है ?
(a) अरुन्धती रॉय
(b) तसलीमा नसरीन
(c) सलमान रुश्दी
(d) किरण देसाई
5. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है ?
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार (संविधान का भाग III)
(c) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्त (संविधान का भाग IV)
(d) भारतीय संविधान की अनुसूची IV