Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-49) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-49) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. A किसी कार्य को 9 दिन, B 10 दिन तथा C 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। B तथा C ने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया, किन्तु दो दिन के पश्चात् कार्य छोड़ दिया। शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा ?
(a) 6 दिन
(ं) 8 दिन
(म्) 9 दिन
(्) 5 दिन
2. एक टैंक में तीन पाइप लगे हैं। पहला पाइप 1 घण्टे में टैंक का 1/2 भाग भर सकता है तथा दूसरा पाइप 1 घण्टे में टैंक का 1/3 भाग भर सकता है। तीसरा पाइप भरे हुए टैंक को खाली करने के लिए लगाया गया है। तीनों पाइप एक साथ खोलने पर 1 घण्टे में टैंक का 7/12 भाग भर गया। तीसरा पाइप पूरे भरे टैंक को कितने समय में खाली करेगा ?
(a) 3 घण्टे
(b) 4 घण्टे
(c) 5 घण्टे
(d) 6 घण्टे
3. A किसी कार्य को 20 दिन तथा B 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। A द्वारा आरम्भ करके वे बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं। किस दिन कार्य पूरा होगा?
(a) 24वें दिन
(b) 25वें दिन
(c) 26वें दिन
(d) 27वें दिन
4. एक ठेकेदार 360 मी लम्बी सड़क को 120 दिन में बनाने का ठेका लेता है तथा 30 आदमी काम पर लगा देता है। 60 दिन के पश्चात् वह देखता है कि केवल 120 मी लम्बी सड़क बन पाई है। काम को समय पर पूरा करने के लिए उसे कितने और आदमी काम पर लगाने होंगे ?
(a) 20
(b) 30
(c) 15
(d) 45
5. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 15 सेकण्ड में पार करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 36 किमी/घण्टा है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई होगी
(a) 200 मी
(b) 175 मी
(c) 150 मी
(d) 120 मी