Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-47) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-47) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक व्यक्ति ने कोई वस्तु 40% की छूट पर खरीदी तथा उसे अंकित मूल्य से 50% अधिक पर बेच दी। उसे कितना लाभ प्राप्त हुआ?
(a) 160%
(b) 150%
(c) 90%
(d) 50%
2. A ने 600 रु. की धनराशि B को तथा एक धनराशि C को साधारण ब्याज 25/3% की वार्षिक दर से उधार दी। पाँच वर्ष पश्चात् उसे B और C दोनों से कुल मिलाकर 400 रु. ब्याज के मिले। A द्वारा C को उधार दी गयी धनराशि थी
(a) 300 रु.
(b) 360 रु.
(c) 400 रु.
(d) 420 रु.
3. 8000 रु. को चक्रवृद्धि ब्याज की दर से निवेशित करने पर 3 वर्ष पश्चात् 1261 रु ब्याज के रूप में प्राप्त होते हैं। ब्याज की वार्षिक दर है
(a) 25%
(b) 17.5%
(c) 10%
(d) 5%
4. साधारण ब्याज पर निवेशित कोई धनराशि 5 वर्ष के अन्त में 306 रु. हो जाती है। यदि ब्याज मूलधन के 9/25 भाग के बराबर हो, तो ब्याज की वार्षिक दर है
(a) 6%
(b) 15/2%
(c) 42/5%
(d) 10%
5. एक व्यापारी किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक पर निर्धारित करता है तथा अंकित मूल्य पर 25% का बट्टा देता है। उसका लाभ है
(a) 4%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 15%