Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-46) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-46) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक व्यक्ति बैंक से एक 600 रु. का चेक भुनाता है। बैंक उसके धन के भुगतान में केवल 10 रु. वाले तथा 5 रु. वाले नोट, जिनकी कुल मिलाकर संख्या 72 है, देता है। 10 रु. के नोटों की संख्या का 5 रु. के नोटों की संख्या से अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
2. एक धनराशि 4 वर्ष में 25/2 % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3,750 रु. हो जाती है। धनराशि है
(a) 2,500 रु.
(b) 3,000 रु.
(c) 4,000 रु.
(d) 4,500 रु.
3. किसी धनराशि का एक समयावधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है। यदि कुल ब्याज मूलधन के 1/5 के बराबर तथा ब्याज की वार्षिक दर 4% हो, तो समयावधि होगी
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
4. साधारण ब्याज की किसी दर से 2,000 रु 5 वर्ष में 2,600 रु. हो जाते हैं। यदि ब्याज की दर पहली दर से 3% अधिक हो जाए, तो उतने ही समय में उतनी ही धन राशि कितनी हो जाएगी?
(a) 2,700 रु.
(b) 2,800 रु.
(c) 2,900 रु.
(d) 3,000 रु
5. साधारण ब्याज की वार्षिक दर, जिससे कोई धनराशि 10 वर्ष में स्वयं की दुगनी हो जाए, है
(a) 1%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 20%