Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-42) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-42) सामान्य जानकारी
1. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध डार्विनवाद के साथ है ?
(a) प्रयोग और दुष्प्रयोग का नियम
(b) उत्परिवर्तन
(c) जर्मप्लाज्म का सिद्धान्त
(d) प्राकृतिक वरण
2. रेडियोऐक्टिवता को मापा जाता है
(a) गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
(b) पोलरीमीटर द्वारा
(c) वैलोरीमीटर द्वारा
(d) कलरीमीटर द्वारा
3. एन्टेरोबियसता पैदा की जाती है
(a) अंकुश कृमि द्वारा
(b) सूत्राभ कृमि द्वारा
(c) पिनकृमि द्वारा
(d) गोलकृमि द्वारा
4. ‘धन का अपवहन’ सिद्धान्त का निरूपण किसने किया था ?
(a) दादाभाई नौराजी
(b) एम.जी. रानाडे
(c) आर.सी. दत्त
(d) बी.सी. पाल
5. गुप्त काल के चाँदी के सिक्कों को कहते थे
(a) दीनार
(b) रुप्यक
(c) शतमान
(d) कर्षापण