Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-40) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-40) सामान्य जानकारी
1. मनुष्य में परजीवी ग्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को कहते हैं
(a) हेल्मिन्थोलॉजी
(b) हर्पिटोलॉजी
(c) इक्थिओलॉजी
(d) मैलाकोलॉजी
2. डी.एन.ए. की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी ?
(a) वाटसन और क्रिक
(b) वाटसन और खुराना
(c) क्रिक और खुराना
(d) वाटसन और मॉर्गन
3. रेडियोऐक्टिवता की परिघटना की खोज की थी
(a) मैडम क्यूरी ने
(b) जे.जे. थॉमसन ने
(c) रौएन्टजन ने
(d) बैकेरल ने
4. आइन्स्टाईन के द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है?
(a) E = 1/2 mv2
(b) E = mc2
(c) E = mgh
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. वर्णान्धता का दोष किस लेन्स के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) सिलिंडरी लेन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं