Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-37) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-37) तर्कशक्ति
1. एक निश्चित कूट में LOCK और MPBJ को BLOW को CMNV के रूप में लिखा जाता है, उसी कूट में WINE को कैसे लिखा जायेगा?
(a) VHOF
(b) XJMD
(c) XJOF
(d) VHMD
2. किसी कोड में DESIGN को FCUGIL लिखा जाता है । उसी कोड में REPORT को क्या लिखेंगे?
(a) TCRMPR
(b) TCRMTR
(c) TCTMPR
(d) TCTNTR
3. प्रिया एक स्थान से उत्तर की ओर 20 मीटर जाती है फिर दाएँ मुड़कर 40 मीटर जाती है, फिर बाएँ मुड़कर 20 मीटर जाती है । वहाँ से वह बाएँ मुड़कर 30 मीटर जाती है जहाँ से बाएँ मुड़कर 40 मीटर चलती है । प्रारंभिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है?
(a) 50 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 10 3 मीटर
4. दिया गया जोड़ा के समान सम्बन्ध वाला जोड़ा चुनिए ।
टीवी: रेडियों
(a) संगीत: नृत्य|
(b) बीमार: वैद्य
(c) कोट: स्वेटर
(d) शिव: डेक
(e) राज्य: राष्ट्र
5. दिया गया जोड़ा के समान सम्बन्ध वाला जोड़ा चुनिए ।
ट्रैक: ट्रेन
(a) पेट्रोल: कार
(b) पहिया: साइकिल
(c) सड़क: हक
(d) मंदिर: देवता
(e) लोग: भीड़