Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-28) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-28) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. एक पार्टी में शामिल महिलाओं और पुरुषों में 3 : 2 का अनुपात था। जब 20 और पुरुष शामिल हो गए, तो अनुपात उल्टा हो गया। पार्टी में शामिल महिलाओं की संख्या थी

(a) 36
(b) 32
(c) 24
(d) 16

2. A और B की वार्षिक आय 4 : 3 के अनुपात में है तथा उनके वार्षिक व्यय 3 : 2 के अनुपात में हैं। यदि इनमें से प्रत्येक वर्ष के अन्त में 600 रु. की बचत करता हो, तो A की वार्षिक आय क्या है?

(a) 4800 रु.
(b) 1800 रु.
(c) 1200 रु.
(d) 2800 रु.

3. यर्दि x : y = 2 : 3 हो, तो (3x+2y)/(9x+5y) का मान क्या होगा?

(a) 11/4
(b) 4/11
(c) 1/2
(d) 5/14

4. दो क्रमागत वर्षों में एक विद्यालय के 100 तथा 75 विद्यार्थी अन्तिम परीक्षा में बैठे। इनमें से क्रमश: 75% तथा 60% उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण होने वालों की औसत दर है ?

(a) 480/7%
(b) 78%
(c) 161/2%
(d) 80%

5. पाँच लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं का औसत m है। यदि अगली तीन प्राकृत संख्याओं को भी सम्मिलित कर लिया जाए, तो इन 8 संख्याआ का औसत m से कितना अधिक हो जाएगा?

(a) 2
(b) 1
(c) 1.4
(d) 1.5

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (d)