Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-27) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-27) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देता है और फिर भी 20% का लाभ र्अजत करता है। यदि उसका अंकित मूल्य 800 रु. है, तो उस वस्तु का क्रय-मूल्य होगा
(a) 900 रु.
(b) 800 रु.
(c) 700 रु.
(d) 600 रु.
2. यदि a : (b+c) = 1 : 3 तथा c : (a + b) = 5:7 हो, तो b : (a + c) बराबर होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 1 : 3
(d) 2 : 1
3. p : q : r = 1 : 2 : 4 हो, तो बराबर होगा
(a) 5
(b) 2q
(c) 5p
(d) 4r
4. 3+√2 तथा 12-√32 का मध्यानुपाती क्या होगा?
(a) √7
(b) 2√7
(c) 6
(d) 15-3√2/2
5. 504 विद्र्याथयों वाले एक विद्यालय में लड़कों और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात 13 : 11 है। यदि 3 अन्य लड़कियाँ भर्ती कर ली जाएँ, तो उनका नया अनुपात क्या होगा?
(a) 7 : 6
(b) 6 : 7
(c) 10 : 11
(d) 13 : 14