Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-24) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-24) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. एक पम्प किसी टंकी को पानी से 2 घण्टों में भर सकता है। टंकी में पानी 7/3 रिसने से इसको भरने में घण्टे लगते हैं। पानी से पूरी भरी टंकी रिसाव के कारण कितने समय में खाली हो जाएगी?

(a) 8 घण्टे
(b) 7 घण्टे
(c) 13/3 घण्टे
(d) 14 घण्टे

2. कमल एक काम को 15 दिन में पूरा कर सकता है। विमल काम करने में कमल से 50% अधिक कुशल है। उस काम को विमल द्वारा पूरा किए जाने में कितने दिन लगेंगे?

(a) 14
(b) 12
(c) 10
(d) 21/2

3. किसी कार्य को 10 पुरुष तथा 8 महिलाएँ मिलकर 20 दिन में पूरा करते हैं। 8 पुरुष तथा 10 महिलाएँ मिलकर उसे पूरा करने में कितना समय लेंगे?

(a) 20 दिन
(b) 64/5 दिन
(c)  125/4 दिन
(d) 15 दिन

4. दो व्यक्ति एक कार्य को पूरा करने में 9 दिन का समय लेते हैं। उससे दुगुने कार्य को 12 दिन में पूरा करने के लिए कितने और व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?

(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 1

5. A तथा B मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में, B तथा A मिलकर 20 दिन एवं B तथा A मिलकर 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। A, B तथा ण् तीनों मिलाकर उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?

(a) 21/2 दिन
(b) 10 दिन
(c) 9 दिन
(d) 6 दिन

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (d)