Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-2) तर्कशक्ति

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-2) तर्कशक्ति

1. किसी खास कोड में GOAL को BPHM और MIND को OJEN लिखा जाता है, तो उसी कोड में SOAR को क्या लिखा जायेगा?

(a) BPTS
(b) STBP
(c) BPST
(d) PBST

2. किसी निश्चित कूट भाषा मे COIMBATORE को DPJNCB UPSF लखा जाये, तो उसी कूट भाषा मे INDORE को  क्या लिखा जायेगा?

(a) JOENQF
(b) JMCPQD
(c) JOEPSF
(d) HMCNQD

3. मेघना कार चलाती हुई 10 किमी दक्षिण जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 6 किमी जाती है । पुनः वह दाएँ मुड़ती है और 10 किमी जाकर रुक जाती है । वह प्रारंभिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है?

(a) 16 किमी
(b) 6 किमी
(c) 4 किमी
(d) 12 किमी

निर्देश ; प्रश्न 4-5: निम्नलिखित में परस्पर संबन्धित शब्दों के जोड़े दिखाए गए है। उस जोड़े को चुनिए, जो सर्वाधिक उपर्युक्त सम्बन्धवाले शब्दों को जोड़ता है।

4. उपग्रह: ग्रहपथ::?

(a) प्रक्षेपास्त्र: प्रक्षेपमार्ग
(b) तीर: परास
(c) गोली: नली
(d) ऊपर उठाने का यंत्र: धुरा

5. भुरभुरा: टूटना:: ?

(a) काँच: तिड़कना
(b) पैना: खरोंच
(c) वृक्ष: हवा
(d) लचीला: मुड़ना

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (d)