Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-147) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-147) सामान्य जानकारी
1. जल में तैरने वाले पक्षियों में क्या विशेषता होती है?
(a) जालयुक्त पैर
(b) चौड़े पंख
(c) लम्बी चोंच
(d) पंजों वाली अंगुलियाँ
2. उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अन्त: क्रिया भी करने लगते हैं?
(a) दूरस्थ वास्तविकता
(b) आभासी वास्तविकता
(c) वैकल्पिक वास्तविकता
(d) 3-डी वास्तविकता
3. एक समानान्तर संद्वार अधिकतर किसमें इस्तेमाल होती है?
(a) मुद्रक
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) बाह्य भण्डारण युक्ति
4. कुचीपुड़ी नृत्य-नाटक किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) असोम
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर
5. X-किरणों की खोज किसने की थी?
(a) फैराड़े
(b) रोइंटजेन
(c) एच. डेवी
(d) लैवोजियर