Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-145) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-145) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. दीवार घड़ी में 3.25 अपराह्न का समय होने पर, घण्टे की सुई और मिनट की सुई के बीच का न्यूनकोण है

(a) 60°
(b) 111/2°
(c) 95/2°
(d) 42°

2. मान लीजिए कि चन्द्रमा चक्कर पूरा करने में ठीक 30 दिन का समय लेता है और यह भी मान लीजिए की यह पहले दिन ठीक सायं 6.48 बजे पूर्व दिशा में उदित होता है। चौथे दिन यह किस समय उदित होगा?

(a) रात्रि 8.24 बजे
(b) रात्रि 9.12 बजे
(c) रात्रि 1.00 बजे
(d) रात्रि 11.49 बजे

3. 2 sin A cos3 A - 2 sin3A cos A  बराबर है

(a)1/2 sin 44
(b) 1/2 cos 44
(c) 1/2 tan 44
(d) 1/2 cot 44

4. यदि A + B + C = 180°तो cotA. cotB + cotB. cot C + cotC.cotA

(a) –1
(b) 2
(c) π
(d) 1

5. 20 मी और 14 मी ऊँचे दो खम्भों के ऊपरी सिरो को एक तार द्वारा जोड़ा जाता है। यदि तार क्षैतिज से 30°का कोण बनाता है, तो तार की लम्बाई क्या होगी?

(a) 12 मी
(b) 10 मी
(c) 8 मी
(d) इनमें से कोई नहीं

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:
1. (c) 2. (b) 3. (a) 4. (d) 5. (a)