Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-141) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-141) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. एक बेलनाकार लोहे की छड़, जिसकी ऊँचाई उसके अद्र्धव्यास की 4 गुना है, को पिघलाकार छड़ के अद्र्धव्यास के बराबर अद्र्धव्यास वाले गोलों में ढाला गया है। गोलों की संख्या होगी

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8

निर्देश:  नीचे दी गयी सारणी का अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

विभिन्न वर्षों के चार बैंकों द्वारा वितरित किए गए करोड़ ( में) ऋण

वर्ष बैंक 2008 2009 2010 2011
A 18 23 45 30
B 27 33 18 41
C 29 29 22 17
D 13 19 28 32
योग 87 104 113 120

2. किस वर्ष में सभी बैंकों द्वारा कुल मिलाकर दी गई ऋण राशि उपरोक्त वर्षों में दी गई औसत ऋण राशि के निकटतम थी ?

(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011

3. 2010 सें 2011 में सभी बैंकों द्वारा मिलाकर दी गई कुल ऋण राशि में वृद्धि का प्रतिशत क्या था ?

(a) 6 %
(b) 700/113 %
(c) 689/113 %
(d) 809/113 %

4. किस वर्ष में बैंकों A और B द्वारा दी गई कुल ऋण राशि बैंकों C और D द्वारा दी गई कुल ऋण राशि के ठीक बराबर थी?

(a) 2008
(b) 2009
(c) 2011
(d) इनमें से कोई नही

5. 2011 में किस बैंक द्वारा दी गई ऋण राशि सभी बैंकों द्वारा कुल मिलाकर दी गई ऋण राशि के 30 प्रतिशत से अधिक थी?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:
1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (d) 5. (b)