Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-14) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-14) सांख्यिकी अभिक्षमता
निर्देश- ;प्रश्न 1 से 4 तकद्ध निम्नलिखित कथन पर आधारित हैं-
एक घनाकार दो संलग्न फलकों पर लाल रंगा है, दो विपरीत फलकों पर पीला और दो शेष फलकों पर हरा रंगा है। उसको समान आकार के 64 छोटे घनाकारो में काटा गया है।
1. कितने घनाकार सभी फलकों पर रंगे हैं?
(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 64
2. कितने घनाकार केवल एक फलक पर रंगे हैं और वह भी पीले रंग से?
(a) 32
(b) 16
(c) 8
(d) 4
3. 7 × 6 × 9 = 976
5 × 9 × 4 = 459
6 × 3 × 8 = ?
(a) 144
(b) 368
(c) 638
(d) 863
4. नीचे की श्रृंखला में कितने 7 हैं, जिनके पहले आनेवाले युग्मों के गुणनफल उसके बाद आनेवाले अंकयुग्मों के गुणनफल से अधिक ?
5372471456727398768754763747273
(a) 4
(b) 5
(c) पाच से अधिक
(d) 2
5. कितने ऐसे अंक हैं, जिनके बाद उस अंक का वर्ग है?
2431511839724811939
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8