Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-137) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-137) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक पति तथा पत्नी की 4 वर्ष पूर्व उनकी शादी के समय औसत आयु 27 वर्ष थी। अब पति, पत्नी तथा एक नए पैदा हुए बच्चे की औसत आयु 21 वर्ष है। बच्चे की वर्तमान आयु है
(a) 4 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 1 वर्ष
2. कोई ऋण, जो साधारण ब्याज की 4% वार्षिक दर से 4 वर्ष के पश्चात् 848 देय है, के समान वार्षिक किश्तों द्वारा भुगतान के लिए कितनी धनराशि की किश्त निर्धारित होगीं ?
(a) 212
(b) 200
(c) 250
(d) 225
3. यदि किसी वर्ग की भुजा को 25% बढ़ाया जाय, तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जायेगा
(a) 25%
(b) 55%
(c) 40.5%
(d) 56.25%
4. यदि किसी आयत की लम्बाई को एकतिहाई बढ़ा दिया जाये तथा उसकी चौड़ाई को एक-तिहाई कम कर दिया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कमी का प्रतिशत होगा
(a) 200/3
(b) 100/3
(c) 50/3
(d) 100/9
5. दो समान आयतन वाले बेलनों के व्यास 3 : 2 के अनुपात में हैं। उनकी ऊँचाईयों में अनुपात क्या होगा
(a) 4 : 9
(b) 5 : 9
(c) 5 : 8
(d) 8 : 9