Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-131) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-131) सामान्य जानकारी
1. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) सर अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
2. लेसर का आविष्कार किसने किया था?
(a) सर फ्रैंक ह्लिटल
(b) फ्रेंड मोरिसन
(c) टी.एच. मैमाँ
(d) सेमूर क्रे
3. खिड़की की सामग्री के लिए, बाहर के ताप से बचने के लिए, सर्वोत्तम विकल्प क्या होगा?
(a) एक फलक काँच
(b) दुहरा फलक काँच जिनके बीच कोई रिक्त न हो
(c) दुहरा फलक काँच जिनके बीच जल भरा हो
(d) दुहरा फलक काँच जिनके बीच वायु हो
4. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
(a) राडार
(b) सोनार
(c) ऑल्टीमीटर
(d) वैन्टुरीमीटर
5. एल्टन जॉन ने ‘कैन्डिल इन द विन्ड’ नामक गीत किसके सम्मान में गाया था?
(a) ऐलिजाबेथ टेलर
(b) राजकुमारी डायना
(c) एवा गार्डनर
(d) ऑड्रे हेप्बर्न