Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-130) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-130) तर्कशक्ति
1. दिए गए अक्षर समूहों में से कौन-सा वही सिद्धान्त अपनाता
है जो दिए गए संख्या समूह में संख्याएँ अपनाती हैं?
[5, 8, 13, 20, 29]
(a) ACGKR
(b) ADIMS
(c) ADIPY
(d) ADGRO
2. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को
पूरा करेगा?
_bcc_ac_aabb_ab_cc
(a) abaca
(b) bcaca
(c) aabca
(d) bacab
3. दिए गए विकल्प शब्दों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग
करके नहीं बनाया जा सकता।
ECCENTRICITY
(a) TRINITY
(b) TRICKY
(c) ENTER
(d) CENTRE
4. TRADE शब्द को कूट संकेत में XVEHI लिखा गया है। तद्नुसार PUBLIC शब्द किस कूट संकेत में लिखा जाएगा?
(a) TYFPMG
(b) SXLLOP
(c) TYFMPG
(d) SXEOLF
5. यदि 4 × 6 × 9 × 1 = 4196, 2 × 3 × 7 × 2 = 2273 तो 1 × 4 × 8 × 9 = ?
(a) 1984
(b) 9841
(c) 1489
(d) 8149