Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-125) सांख्यिकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-125) सांख्यिकी अभिक्षमता

1. यर्दि x + y + z  तब cos2x + cos2y + cos2z का मान है

(a) 1 + 2 sinxsin ysinz
(b) 1- 2 sinx sin y sin z
(c) 1 + 2 cosx . cos y. cos z
(d) 1 - 2 cos x. cos y. cos z

2. AB और C एक चरागाह किराए पर लेते हैं। B उस पर 7 महीने तक 10 बैल चराता है, B उस पर 5 महीने तक 12 बैल और C उस पर 3 महीने तक 15 बैल चराता है। यदि चरागाह का किराया 175 हो, तो C को अपने हिस्से का कितना किराया देना होगा ?

(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 60

3. 15% तथा 40% सान्द्रता वाले दो चीनी के घोलों को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि 30% सान्द्रता वाला घोल प्राप्त हो?

(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 8 : 9
(d) 9 : 8

4. चार पात्रों के मिश्रणों में दूध तथा पानी क्रमश: 5 : 3, 2 : 1, 3 : 2 तथा 7 : 4 के अनुपात में है। किस पात्र में पानी के सापेक्ष दूध की मात्रा सबसे कम है ?

(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे

5. दो विद्यार्थी की आयु का अनुपात 3 : 2 है। उनमें से एक दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है। छोटे विद्यार्थी की आयु कितनी है ?

(a) 2 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 5/2 वर्ष
(d) 15 वर्ष

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:
1. (c) 2. (a) 3. (a) 4. (c) 5. (b)