Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-123) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-123) सामान्य जानकारी
1. निम्नलिखित में कौन-सी मद विकासात्मक व्यय है?
(a) सिंचाई व्यय
(b) सिविल प्रशासन
(c) ऋण सेवाएँ
(d) सहायता अनुदान
2. जब उत्पादन की औसत लागत (AC) घटती है तब उत्पादन की सीमान्त लागत
(a) बढ़ रही होती है
(b) घट रही होती है
(c) औसत लागत से अधिक होती है
(d) औसत लागत से कम होती है
3. टॉमस रो किसके समय में भारत आया था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
4. ‘जब्ती प्रणाली’ का जन्मदाता कौन था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) टोडरमल
(d) हेमू
5. ‘इलाही गज’ का प्रचलन किसने करवाया?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब